Maharajganj

महिला मिशन शक्ति के तहत निधि व गोल्डी ने संभाली जिले की कमान, एक बनी डीएम तो एक ने एसपी चलाया जिले का कार्यभार!

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- मिशन शक्ति के तहत महिला कल्याण विभाग के तत्वाधान में जिलाधिकारी अनुनय झा ने मंगलवार को कक्षा 10 में जिले की टॉपर निधि यादव को एक दिन की डीएम नामित किया। इस दैरान निधि ने जिलाधिकारी कार्यालय में मौजूद अधिकारियों और कर्मियों से परिचय प्राप्त किया। निधि ने ग्रामीण विकास, पुलिस, राजस्व सहित कुल 08 प्रकरणों को सुना और एक प्रकरण का उन्होंने मौके पर ही निस्तारण किया। जिलाधिकारी न्यायालय में निधि ने राजस्व की फाइलों का  निरीक्षण किया।इस मौके पर निधि ने जिलाधिकारी  अनुनय झा को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे भविष्य में अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी और मेरी कोशिश होगी कि भविष्य में मैं पूर्णकालिक डीएम बनूं।
12 वीं की पढ़ाई में जिला टॉप करने वाली गोल्डी ने एक दिन की पुलिस अधीक्षक बनकर जिला संभाला। जो भी लोग अपनी समस्या लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय आए उन सब की समस्याओं की गोल्डी ने सुनवाई करते हुए तुरंत कार्यवाही करके निस्तारण करने के आदेश दिए।  महिला सम्मान  एवं बच्चों को प्रेरणा देने के लिए साल 2024 में 12वी की परीक्षा में जिला टॉप करने वाली छात्रा गोल्डी यादव पुत्री सुनील यादव निवासी कोठीभार को एक दिन का पुलिस अधीक्षक बनाया गया इस दौरान पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना बगल की कुर्सी पर बैठे रहे। गोल्डी ने पुलिस ऑफिस आए सभी लोगों की समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील